रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित हुआ जॉब फेयर--विभिन्न कंपनियों द्वारा 128 प्रार्थियों को प्रदान किए जॉब ऑफर लेटर :- अरुण कुमार
कैथल, 17 फरवरी: जिला रोजगार अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कार्यालय में सोमवार को जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पुखराज हेल्थ केयर करनाल, एमडीएन स्कूल कैथल, लाइव एजुकेशन कन्सल्टन्सी पूंडरी व नव ज्योति बायोफर्टिलाइजर कैथल आदि कंपनियों ने भाग लिया। मेले के दौरान 156 इच्छुक प्रार्थियों ने नौकरियों के लिए पंजीकरण करवाया व 128 प्रार्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जिनमें से लाईव एजुकेशन कन्सल्टन्सी द्वारा 25 प्रार्थियों को, एमडीएन स्कूल द्वारा 16 प्रार्थियों को, पुखराज हेल्थ केयर द्वारा 9 प्रार्थियों को, नव ज्योति बायो फर्टिलाइजर द्वारा 15 प्रार्थियों को तथा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 63 प्रार्थियों को जॉब ऑफर किया गया।
Comments
Post a Comment