निर्धारित समय में निपटाएं अधिकारी जनहित कार्य:डीसी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा ली गई दिशा बैठक में समीक्षा के बाद अधिकारियों को जारी किए निर्देश..
कैथल, 19 फरवरी: डीसी प्रीति ने कहा कि अधिकारी समयबद्ध अवधि में जनहित के कार्याें का निपटान करें। किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी प्रीति मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा राज्यस्तरीय विकास, तालमेल एवं निगरानी समिति की बैठक में की गई 72 एजेंडों पर समीक्षा के बाद जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आदेश दिए हैं कि जनहित से जुड़े निर्देशों को समयबद्ध अवधि में पूरा कर लोगों के कल्याण की दिशा में काम किया जाए। डीसी ने कहा कि सरकार की नीति अनुसार पारदर्शी तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। पुराने रिकॉर्ड व अन्य चीजों को नियमानुसार व्यवस्थित किया जाए। डीसी ने कहा कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई का स्तर अभी भी संतोषजनक नहीं है। इसीलिए संबंधित अधिकारी गंभीरता से इस दिशा में काम करें और गांव हों या शहर, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा बनाकर रखा जाए। उन्होंने बीडीपीओ व निकाय के अधिकारियों को इस दिशा में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 72 एजेंडों पर एक-एक करके समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित एजेंडे के तहत लंबित कार्याें को जल्द से जल्द पूरा करें। इसके साथ-साथ बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम में तेजी लाई जाए। यदि किसी प्रोजेक्ट पर कोई प्रशासनिक बाधा है तो उनसे मिलकर समस्याएं बताएं या फिर सक्षम अधिकारी को लिखकर बाधा को दूर करवाएं। चाहे इसके लिए विभाग मुख्यालय जाना पड़े, लेकिन प्रोजेक्ट को समय से पूरा करवाने में देरी नहीं होनी चाहिए। एक से अधिक विभागों से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए विभागीय तालमेल बनाएं। किसी स्तर पर बैठक करके चर्चा की जानी है तो इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करें। इंतजार न करें, स्वयं पहल करें। ताकि लोगों को बेवजह परेशानी न हो। इस अवसर पर एडीसी दीपक बाबू लाल करवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment