टेबल टेनिस व क्रिकेट प्रतियोगिता का ट्रायल करनाल में तीन मार्च को : राज रानी

कैथल, 19 फरवरी: जिला खेल अधिकारी राज रानी ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा टेबल टेनिस प्रतियोगिता (पुरूष व महिला) 2024-25 का आयोजन 16 मार्च से 20 मार्च तक थायागरज स्टेडियम में करवाया जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरूष) 2024-25 का आयोजन 17 मार्च से 24 मार्च तक भारत नगर क्रिकेट ग्राउंड, अशोका विहार, विकासपुरी क्रिकेट ग्राउंड जी-ब्लॉक सोनिया पीवीआर के पीछे नई दिल्ली, सैंटर्ल सेक्रेटेरियट क्रिकेट ग्राउंड विनय मार्ग चाणक्यपुरी, एसबीवी शकुपुर क्रिकेट ग्राउंड ब्रिटानिया चौक दिल्ली में किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि हरियाणा की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन 3 मार्च को होगा। टेबल टेनिस खेल के लिए ट्रायल का स्थान करनाल तथा क्रिकेट के लिए ट्रायल का स्थान कर्ण स्टेडियम करनाल रहेगा। ट्रायल में भाग लेने, जाने / आने का व्यय तथा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू आने व जाने का व्यय संबंधित खिलाड़ियों के विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग / कार्यालय / जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को जो खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ी है, उन्हें इस चयन सफलता में विशेष खेल अवकाश तथा अन्य सुविधाएं दी जाए तथा उन्हें ये भी प्रमाण-पत्र दें कि वे अमूक विभाग / कार्यालय / जिला के अधिकारी व कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। इच्छुक उत्कृष्ट खिलाड़ी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित तिथि व स्थान पर सुबह 10 बजे प्रतियोगिता ट्रायल में पहुंचे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती