एडीसी ने किया गांव कसान व जाखौली में आंगनबाड़ी केंद्रों को दौरा
कैथल, 17 फरवरी:एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने सोमवार को पोषण अभियान के तहत गांव कसान व जाखौली स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले बच्चों को दिए जा रहे आहार की गुणवत्ता और प्रारंभिक शिक्षा आदि के बारे जानकारी ली। इसके बाद स्वयं राशन की गुणवत्ता को जांचा। इसके बाद संबंधित आंगनबाड़ी वर्कर को बुलाकर बच्चों की संख्या सहित विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों को खोले और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण आहार एवं प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करें। आंगनबाड़ी केंद्र में राशन व अन्य सामान का उचित रख रखाव रखें। आंगनबाड़ी में साफ सफाई आदि का विशेष ध्यान रखें और बच्चों की हाजिरी लगाने का सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के दौरे में सब सही पाया गया।
Comments
Post a Comment