सभी मतदान केंद्रों पर हो मूलभूत सुविधाएं--दिव्यांगजनों व बुजुर्गों हेतू रैंप होने चाहिए सुविधा जनक: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति

निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने किया सीवन स्थित सभी मतदान केन्द्रों का दौरा..
कैथल, 18 फरवरी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने आगामी दो मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर सीवन नगर पालिका के सभी बूथों को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार बिजली, पानी, रैंप, व्हील चेयर व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए विशेष रूप से व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए तथा रैंप भी पूरी तरह से सुविधा जनक होने चाहिए। इसके साथ ही डीसी प्रीति ने स्कूलों में साफ सफाई को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर में कहीं भी गंदगी नजर आती है तो उसकी सफाई भी समय रहते की जाए। 
यहां पर बनाए गए हैं मतदान केंद्र..
डीसी प्रीति ने बताया कि सीवन में कुल 16 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए एक बूथ बनाया गया है। बूथ नंबर एक से चार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में बनाया गया है। बूथ नंबर पांच व छह राजकीय प्राथमिक पाठशाला नजदीक गोगा माड़ी सीवन में, बूथ नंबर सात अंबेडकर भवन, बूथ नंबर आठ राजपूत धर्मशाला, बूथ नंबर नौ से 13 राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सीवन, बूथ नंबर 14 राजकीय स्वर्ग द्वार प्राथमिक स्कूल सीवन, बूथ नंबर 15 व 16 राजकीय प्राथमिक पाठशाला नजदीक शनिदेव मंदिर सीवन में स्थापित किए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती