इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट हुए एसआई सुरेश कुमार व एसआई रमेश कुमार,
एसपी राजेश कालिया ने स्टार लगाकर दी बधाई..
कैथल, 17 फरवरी:पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल जिला पुलिस विभाग में 2 पुलिस कर्मचारी सब इंस्पेक्टर से निरीक्षक पद पर प्रमोट हो गये। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया द्वारा दोनो इंस्पेक्टर को स्टार लगाकर बधाई दी गई। पदोन्नत होने वाले में निरीक्षक सुरेश कुमार व रमेश कुमार शामिल है। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार बतौर एसएचओ चीका तथा इंस्पेक्टर रमेश कुमार इकनॉमिक सैल कैथल में कार्यरत है। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि प्रमोशन प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मचारियों के कंधों पर अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। क्योंकि प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिलती है। इसलिए इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाना। प्रमोशन पाने वाले दोनों इंस्पेक्टर ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी काम दिया जाएगा उसे पूरी निष्ठा से किया जाएगा। प्रमोशन का पल कर्मचारी के लिए गर्व का पल होता है। इसके लिए कर्मचारी को कड़ी मेहनत और लंबा इंतजार करना पड़ता है।
Comments
Post a Comment