भट्टी चलाकर शराब निकालने वाले 2 आरोपी काबू
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 15 मई । अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए थाना राजौंद पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी चलाकर शराब निकालने वाले 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रात्रिकालीन गश्त दौरान थाना राजौंद पुलिस के एसआई ईश्वर सिंह की टीम को ईआरवी गाड़ी 398 के इंचार्ज एसआई गुरविंद्र सिंह ने सूचना दी कि गांव सेरधा निवासी कृष्ण के मकान में बीरा राम शराब निकाल रहा है, जो बीरा राम पुलिस को देखकर अवैध शराब की कैनी लेकर फरार हो गया व कृष्ण मौके पर हाजिर है। एसआई ईश्वर सिंह की टीम द्वार मौके पर पहुंचकर की गई जांच दौरान पाया गया कि आरोपियों द्वारा अवैध शराब की भट्ठी चलाकर शराब तैयार की जा रही थी। आरोपियों के कब्जे 200 लीटर लाहण तथा भट्ठी चलाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद हुए। थाना राजौंद में मामला दर्ज करके पीएसआई सुनील द्वारा आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया गया। आगामी जांच दौरान फरार आरोपी सेरधा निवासी बीरा राम को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे में कैनी से 25 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment