ईमानदारी, मेहनत और संस्कारों की मिसाल हैं सब इंस्पैक्टर बलराज चहल, तीनों बच्चे बने डॉक्टर, स्वयं बने सब-इंस्पैक्टर

 बलराज चहल को स्टार लगाते करनाल रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण, आईपीएस..

अरनौली चौकी इंचार्ज बलराज चहल की प्रेरणादायक कहानी..

इंडिया गौरव राहुल सीवन 15 मई । हरियाणा पुलिस में कार्यरत बलराज चहल का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनकी कार्यशैली, ईमानदारी और पारिवारिक संस्कारों की मिसाल पूरे जिले में दी जाती है। मूल रूप से जिला जींद के अलेवा गांव के रहने वाले बलराज चहल ने 2000 में कांस्टेबल के पद पर पुलिस विभाग में कदम रखा था। तब शायद किसी ने नहीं सोचा था कि यह सादा-सा जवान एक दिन वर्दी के साथ-साथ अपने बच्चों को भी ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।समय के साथ उन्होंने अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करते हुए 2019 में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पदोन्नति प्राप्त की। हाल ही में वे सब इंस्पेक्टर बने हैं और फिलहाल अरनौली चौकी के प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर कैथल की एसपी आस्था मोदी और करनाल रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण, आईपीएस ने उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया और उनकी कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की। लेकिन बलराज चहल की कहानी केवल उनकी नौकरी तक सीमित नहीं है। उन्होंने अपने परिवार में भी ऐसे संस्कार रोपे कि उनके तीनों बच्चे नीट जैसी कठिन परीक्षा पास करके चिकित्सा क्षेत्र में पहुंचे। सबसे बड़ी बेटी डॉ. सुरभि चहल, एमबीबीएस पूरी करने के बाद अब डीएनबी कर रही हैं। छोटी बेटी स्वाति चहल, एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में है। बेटा पार्थ चहल, एमबीबीएस के तृतीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा है। तीनों बच्चों का डॉक्टर बनना न केवल उनके परिवार की उपलब्धि है, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा है कि एक साधारण परिवार से निकलकर भी महान सपने सच हो सकते हैं।बलराज चहल कहते हैं कि यह सब प्रभु की कृपा, पत्नी के त्याग, और परिवार के सहयोग का परिणाम है। उनका मानना है कि यदि इंसान ईमानदारी से काम करे और अपने बच्चों को समय व संस्कार दे, तो सफलता उसके कदम चूमती है।आज वे अपने गांव, समाज और पुलिस विभाग के लिए आदर्श बन चुके हैं। बलराज चहल जैसे अधिकारी ही असली 'पुलिस हीरो' होते हैं, जो वर्दी को नहीं, वर्दी जिन्हें गर्व से पहनती है।यह बात उन सभी के लिए एक प्रेरणा है जो सोचते हैं कि सीमित संसाधनों में सपनों को नहीं जिया जा सकता। बलराज चहल ने साबित कर दिया कि आत्मविश्वास, मेहनत और सेवा की भावना से सब कुछ संभव है। फोटो गैलरी 16सीवन 06 बलराज चहल को स्टार लगाते करनाल रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण, आईपीएस।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती