यूकॉस्ट के महानिदेशक ने राज्यपाल से तकनीकी नवाचारों पर की चर्चा

देहरादून, 15 मई । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से गुरुवार को राजभवन में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक प्रो.दुर्गेश पंत ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), तकनीकी नवाचारों और वैज्ञानिक अनुसंधान के महत्व पर चर्चा की। इस दौरान राज्यपाल को नवंबर में प्रस्तावित विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर राज्यपाल ने इन तकनीकों को दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि वहां के युवा, छात्र, महिलाएं, किसान और उद्यमी भी तकनीकी विकास का लाभ उठा सकें। राज्यपाल ने यूकॉस्ट की नवाचारी पहलों की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान एवं तकनीक को जन-जन तक पहुंचाने के ऐसे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान व नवाचार के क्षेत्र में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए राज्य के विकास को नई दिशा दी जा सकती है। प्रो. पंत ने बताया कि यूकॉस्ट की ओर से राज्य के सभी जनपदों में विज्ञान नवाचार केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर तकनीकी सशक्तीकरण को बल मिल रहा है। उन्होंने बताया कि चंपावत जनपद के भिंगराड़ा क्षेत्र में पिरूल से ब्रिकेट्स निर्माण की इकाई स्थापित की गई है, जिसके माध्यम से स्थानीय महिलाएं उद्यमिता से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। उन्होंने नवंबर में प्रस्तावित विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन के बारे में भी राज्यपाल को जानकारी दी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती