ट्रंप ने भारत के अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क को शून्य करने की पेशकश देने का दिया संकेत

दोहा (कतर) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत ने

अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क को शून्य करने की पेशकश की है, हालांकि भारत की ओर से अभी तक

इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

ट्रंप ने पश्चिम एशिया की यात्रा के दौरान कतर की राजधानी दोहा में आयोजित व्यापारिक गोलमेज

सम्मेलन में यह बात कही। इससे पहले उन्होंने एप्पल द्वारा वहां अपने आईफोन के लिए विनिर्माण

संयंत्र स्थापित करने की योजना पर चर्चा की।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘भारत में बिक्री करना बेहद कठिन है और उन्होंने हमें एक ऐसा

समझौता पेश किया है जिसके तहत वे मूलतः हमसे कोई शुल्क नहीं लेने को तैयार हैं।’’

भारत, अमेरिका का करीबी साझेदार है और क्वाड का हिस्सा है। क्वाड चार देशों का एक समूह है

जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं। यह समूह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और

स्थिरता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती