सेना के अदम्य साहस के सम्मान में निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा : विजेंद्र मैहला
कहा : मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के शौर्य को हर देश भक्त कर रहा है नमन
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 16 मई । भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस के सम्मान में प्रदेश भर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। भारतीय सेना के सम्मान, उनके शौर्य को नमन करने और सेना के जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए हर नागरिक, सामाजिक संगठन, प्रबुद्ध जनों सहित बढ़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। सब मिलकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना का आभार जताएंगे। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए विजेंद्र मैहला ने कहा आज पी.एम. मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के शौर्य को हर देश भक्त नमन कर रहा है। हमारी सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। अब पी.एम. मोदी के नेतृत्व में यह नया भारत दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारने की ताकत रखता है। विजेंद्र मैहला ने कहा कि हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो पराक्रम दिखाया है उससे दुनिया भी अचंभित हुई है। हमारे सैनिकों ने पूरे विश्व को यह संदेश दे दिया है कि अब भारत किसी की धमकियों से डरने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद पर होगी। पाकिस्तान के पास आतंकवादियों की एक लिस्ट है, जिसे सौंपे जाने की जरूरत है और उन्हें आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को बंद करना होगा। भाजपा नेता विजेंद्र मैहला ने कहा कि मोदी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है और जनता मोदी सरकार के साथ है। मोदी सरकार जनता के हितों पर आंच नहीं आने देगी।
Comments
Post a Comment