जिम्नास्टिक खेल नर्सरी के चयन ट्रायल 20 मई को : राजरानी
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 15 मई । पूर्व विधायक लीला राम ने बताया कि भारतीय सेना के अद्भुत पराक्रम एवं ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में 17 मई को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की अगुवाई कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नवीन जिंदल करेंगे। यात्रा सुबह 8:30 बजे गीता भवन मंदिर से शुरू होगी। जहां से सभी लोग इकट्ठे होकर के हाथों में तिरंगा लेकर के भारत माता का उद्घोष करते हुए निकलेंगे। शहर की सभी संस्थाओं से जुड़े लोग, भाजपा कार्यकर्ताओं व सभी आमजन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर हमारी जांबाज भारतीय सेना को सलाम करें। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तथा उनके आकाओं को करारा जवाब दिया है। तिरंगा यात्रा भारत माता के गौरव तथा वीर सैनिकों के शौर्य को याद करने का उत्सव है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह काबिले तारीफ है।
Comments
Post a Comment