बिजली कटने पर दो एसडीओ को नोटिस
नोएडा, 15 मई । पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की एमडी ने बिजली कटने पर बुधवार को दो एसडीओ को नोटिस जारी किए। उन्हें कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए गए। पीवीवीएनएल की एमडी ईशा दुहन ने सेक्टर-52 फोनरवा के दफ्तर में बुधवार को लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने उपभोक्ताओं की शिकायत का त्वरित संज्ञान नहीं लेने और अवकाश के दिन बगैर सूचना के कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होने पर डिवीजन-5 के दो एसडीओ को नोटिस जारी किए। एमडी ने निर्देश दिए कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। उन्हें निर्बाध आपूर्ति दी जाए। औद्योगिक सेक्टर और बाजार में भी निर्बाध आपूर्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ बेहतर समन्वय और सीधा संवाद स्थापित करने के लिए हर महीने के प्रथम सोमवार को बैठक की जाए। बैठक में निदेशक (तकनीकी) ने बताया कि जिले में आरडीएसएस योजना के तहत बिजली ढांचे को सुधारने पर 1313 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment