महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
प्राचार्य डॉ. संगीता शर्मा विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए..
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने लिया भाग...
कैथल / ढांड इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रैल : चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड डडवाना कैथल में प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के निर्देशन से आज महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग एवं इतिहास विभाग द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन और दलितों के उत्थान में उनके योगदान पर केंद्रित था। प्रतियोगिता का सफल आयोजन मैडम रीटा और मैडम सपना द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन और कार्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और दलितों के उत्थान में उनके योगदान के प्रति शिक्षित करना था। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। इनमें से बी.ए. तृतीया वर्ष की छात्राएं मिलन और अंजलि की टीम (बी) ने प्रथम स्थान, बी.ए. तृतीया वर्ष की सुकन्या व बी.ए. द्वितीया वर्ष की माफ़ी की टीम (ई) ने द्वितीय स्थान और बी.ए. द्वितीया वर्ष की कविता एवं निशा की टीम (फ) ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में क्विज मास्टर के रूप में बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा डौली ने विशेष भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने विजेता टीम की छात्राओं को पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज की इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन और कार्यों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा, जिससे प्रेरित होकर छात्राएं सामाजिक उत्थान में अपना योगदान दे पाएंगी।
Comments
Post a Comment