कलायत पुलिस द्वारा 50 लीटर लाहण सहित आरोपी काबू..
कैथल / कलायत इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रैल : अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए थाना कलायत पुलिस द्वारा गांव बाता से एक आरोपी को 50 लीटर लाहण सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के एचसी प्रदीप कुमार की टीम द्वारा शाम के समय गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत गांव बाता निवासी जैला के खेत में दबिश देकर जैला उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में एक ड्रम से 50 लीटर लाहण बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Comments
Post a Comment