नालंदा में भीषण आंघी-तूफान और वज्रपात से 20 लोगों की मौत
बिहार / राजगीर, 11 अप्रैल (वेब वार्ता)। बिहार के नालंदा जिले में भीषण आंधी-तूफान और वज्रपात से 20 लोगों मौत हो गयी वहीं कई स्थानों पर विद्युत व्यवस्था और परिचालन बाधित हो गया है। नालंदा में गुरुवार को भारी तबाही का मंजर देखने को मिला। जिले के अलग-अलग प्रखंडों में तेज आंधी-तूफान और वज्रपात के कारण 20 लोगों की मौत हो गयी। वीभत्स मंजर बिहारशरीफ प्रखंड के मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में देखने को मिला, जहां एक साथ छह लोगों की मौत हो गयी। तेज आंधी-तूफान और बारिश के दौरान नगवां गांव में महादेव मंदिर के पास स्थित एक विशाल पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ के नीचे छुपे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये। मृतकों में सुमित पंडित की 35 वर्षीय पत्नी निरजुला देवी, शिव शंकर की 50 वर्षीय पत्नी गीता देवी, अवनिश यादव के 12 वर्षीय पुत्र अंश कुमार और आठ वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, जितेंद्र पंडित के 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार तथा उमेश यादव के 13 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी नितिन वैभव काजले घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज किया जा रहा है। इसी प्रखंड में बिशनपुर में एक और चैनपुरा में दो लोगों की मौत हुयी है। सूत्रों ने बताया कि जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के ढेकवाहा पंचायत अन्तर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र बालमत बिगहा गांव के समीप तेज आंधी एवं मूसलाधार बारिश से सड़क किनारे बनी पुलिया की मिट्टी धंसने के कारण पुल की दीवार गिरने से दो बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो महिला गम्भीर रूप से झुलस गयी। झुलसे लोगों में बालमत बिगहा गांव की सुगा देवी एवं सरिता देवी शामिल हैं। सुगा देवी को स्थानीय चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिये पटना रेफर कर दिया जबकि सरिता देवी का ईलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बाचो देवी (55) अपने पोते-पोती एवं परिजनों के साथ जैतीपुर बाजार से अपने गांव बालमत बिगहा लौट रही थी कि रास्ते में अचानक आई तेज आंधी एवं मूसलाधार बारिश के कारण गांव से पूर्व सड़क किनारे बनी पुलिया पर बारिश से बचने के लिए बैठ गयी। इसी दौरान वहां की मिट्टी धंसने से पुलिया भर-भरा कर गिर गई, जिसमें दबकर बाचो देवी, रोहित कुमार (04 ) एवं ज्योति कुमारी (नौ माह) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि रहुई प्रखंड क्षेत्र के देकपुरा हॉल्ट के समीप एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। गुरुवार को अचानक आई प्राकृतिक आपदा के कारण एक मुर्गी फार्म की दीवार ढह गई, जिसमें 1 महिला और उसका बेटा दब गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पिंटू पंडित की पत्नी ललिता देवी और 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है। वहीं, पावापुरी सहायक थाना इलाके के दुर्गापुर खंधा में अचानक ताड़ का पेड़ दुर्गापुर निवासी पिंटू यादव के 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सिलाव प्रखंड में आई तेज आंधी-तूफान से बारह से अधिक दुकानें तहस नहस हो गयी। वहीं, सिलाव थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में राम प्रवेश प्रसाद की पत्नी पर ताड़ का पेड़ गिर जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा खंडहर में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी राकेश कुमार पर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत मौके पर हो गई। इसी तरह हरनौत के चैनपुर गांव में दो व्यक्ति और बेन के दुल्ला विगहा में एक व्यक्ति की आंधी तूफान के कारण मौत हो गयी है।
Comments
Post a Comment