नायब सरकार किसानों की गेहूं फसल का एक-एक दाना खरीदेगी : भीमसैन अग्रवाल


भाजपा ढांड मंडल प्रभारी भीमसैन अग्रवाल बातचीत करते हुए साथ में विजेंद्र मैहला..

नायब सरकार किसानों की गेहूं फसल का एक-एक दाना खरीदेगी : भीमसैन अग्रवाल
कहा : मुख्यमंत्री अपनी मिलनसार छवि के चलते जनता के दिलों में बसे
कैथल /  ढांड इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रैल: भाजपा ढांड मंडल प्रभारी एवं जिला मीडिया सहप्रभारी भीमसैन अग्रवाल ने कहा कि किसानों की गेहूं की फसल का एक-एक दाना नायब सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी और मुख्यमंत्री की घोषणानुसार मंडियों में गेहूं की खरीद के 48 से 72 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खातों में भुगतान कर दिया जाऐगा। जिससे किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मंडियों में बारदाने की उचित व्यवस्था, साफ-सफाई और पेयजल जैसी सुविधाओं का व्यापक प्रबंध किया गया है, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। ढांड मंडल प्रभारी भीमसैन अग्रवाल नई अनाज मंडी ढांड में भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। भीम सैन अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती पर आगामी 14 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 7,772 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 800 मैगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास करेंगे और इसी दिन हिसार में महाराजा अग्रसैन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। दोनों समारोह में जिला कैथल सहित समूचे प्रदेश से रिकार्ड तोड़ संख्या में भाजपा कार्यकत्र्ताओं सहित आमजनमानस अपने प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने के लिए पहुंचेंगे। ढांड मंडल प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। मुख्यमंत्री जनता के सच्चे सेवक है, जो दिन रात जनकल्याण की विकासकारी योजनाएं लागू कर रहे है, जिसका हर वर्ग को पूरा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री चंडीगढ़ आवास पर प्रतिदिन प्रदेशवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं का मौके पर निदान कर रहे है। मुख्यमंत्री अपनी मिलनसार छवि के चलते जनता के दिलों में बस चुके है। नायब सरकार जनता की उम्मीद व आशाओं पर खरी उतरी है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती