गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूल पर सीएम फ्लाइंग की रेड
कैथल इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रैल : हरियाणा सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस सूची में कैथल के 38 प्राइवेट स्कूल आते हैं जिनको नोटिस जारी हो चुका है। आज इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री उड़ान दस्ते ने करनाल रोड पर शिक्षक विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एक निजी स्कूलों पर छापेमारी की। स्कूल संचालक मान्यता का कोई दस्तावेज अभी तक नहीं दिखा सके। अगर इसी तरह गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चलते रहे तो बच्चों की भविष्यफल इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है। हैरानी की बात यह थी कि सीएम फ्लाइंग के अधिकारी खुद मीडिया को कवरेज से रोक रहे थे। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट में इस स्कूल का नाम स्पष्ट रूप से 32 नंबर पर है। जब शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात की गई तो वे भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रहे थे और कह रहे थे कि मुझे यह जानकारी नहीं है। अगर विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा जारी लिस्ट की जानकारी नहीं है जो कि उनके विभाग में ही तैयार करके सरकार को पहुंचाई है तो लग रहा है कि दाल में कुछ काला है। मुख्यमंत्री उडऩ दस्ते से डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने प्राइवेट स्कूल पर रेड की है। दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। उनके साथ शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम की इस तरह की रेड निरंतर होती रहती है। उनके पास ऑउटपुट था कि यह स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है।
Comments
Post a Comment