हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट करनाल ने कैथल जिले के गांव कल्लर माजरा मे लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया
कैथल/करनाल/ इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रेल : हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा के नेतृत्व और श्री मनोज कुमार उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ साथ समाज को नशे के प्रति जागरूक किया जा सके क्योंकि एक जागरूक समाज ही बेहतर भविष्य का निर्माण करता है। युवा पीढ़ी नशे के प्रति सबसे समाज की सबसे सवेदनशील कड़ी है। इसी क्रम मे हरियाणा एनसीबी की यूनिट करनाल द्वारा कैथल जिले के गांव कल्लर माजरा मे नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया और ग्रामीणों को लोटा मे नमक डालवाकर नशा न करने और न ही किसी को करने की शपथ भी दिलवाई। राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार और नारकोटिक्स विभाग दृढ़ संकल्पित है जिसके लिए ब्युरो निरंतर प्रयासरत है य़ह अभियान संपूर्ण हरियाणा में जारी रहेगे। यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक वीरेंदेर सिंह की टीम द्वारा गांव कल्लर माजरा मे युवाओं और गांव के अन्य मौजिज व्यक्तियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे मे अवगत और नशे के खिलाफ लड़ाई मे एकजुट होने का संदेश दिया। उन्होंने नमक लोटा अभियान का जिक्र करते हुए कहा की नमक लोटा अभियान हरियाणवी संस्कृति मे अपनी अनूठी पहचान रखता है इसका मुख्य उदेश्य समाज मे सार्वजनिक संकल्प, सामुदायिक दबाव और आध्यात्मिक विश्वास के जरिए लोगों को नशे के प्रति जागरूक करना है। गाँव मे मोजूद नशा छोड़ने के प्रति युवाओ, बुजर्गो और महिलाओ ने बढ़ चड़ कर भाग लिया और सभी ने लोटे मे नमक डालकर नशा न करने और न ही किसी को करने देने का प्रण भी लिया। अंत मे सभी से अपील भी की गई है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दें तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।
Comments
Post a Comment