पश्चिम विहार इलाके में फॉर्च्यूनर कार पर अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत

नई दिल्ली,इंडिया गौरव ब्यूरो  11 अप्रैल:  बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह रिंग रोड पर एक फॉर्च्यूनर कार पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गाेलियां चलाईं। इस घटना में कार चला रहे व्यक्ति की मौत हाे गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान राजकुमार दलाल (40) के रूप में हुई है। फिलहाल पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7:15 बजे पीसीआर को कॉल मिली कि एसबीआई कॉलोनी के सामने कई राउंड फायरिंग की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि बदमाशों ने फॉर्च्यूनर कार को निशाना बनाते हुए करीब 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं। घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ था, जिसे पुलिस ने तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्राइम के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। अभी तक की जांच में पता चला है कि राजकुमार प्रॉपर्टी डीलर थे और उनका कार्यलय टिकरी कलां में था। शुक्रवार सुबह वह जिम जाने के लिए घर से निकले तभी बदमाशों ने उनकी कार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती