होटल में प्रेमिका के साथ ठहरे इंजीनियर ने की आत्महत्या

इंडिया गौरव ब्यूरो  नोएडा, 11 अप्रैल । थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित एक नामी होटल में रुके इंजीनियर ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इंजीनियर अपनी प्रेमिका के साथ आया था। वह उसके साथ दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि उमेश पुत्र पंकज उम्र करीब 38 वर्ष आईटी इंजीनियर था। वह एक नामी कंपनी में काम करते था। वह मूल रूप से जनपद हाथरस के रहने वाला था। उन्होंने बताया कि वह बीती रात को अपनी महिला मित्र के साथ सेक्टर-27 स्थित वेमसन होटल में आकर रुका। वहां पर दोनों ने खाना खाया। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया। बाद में उमेश ने होटल के कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी आज सुबह को पुलिस को मिली। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मृतक की प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों दो वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों स्वेच्छा से बीती रात को होटल में आकर रुके थे। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती