आरकेएसडी कॉलेज की महिला सॉफ्टबॉल टीम ने केयू में जीता दूसरा पुरस्कार
कैथल इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रैल : आरकेएसडी कॉलेज की महिला सॉफ्टबॉल टीम ने केयू इंटर-कॉलेज चैम्पियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। प्रतिष्ठित कॉलेजों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रतिभा, टीम भावना और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। टीम में शामिल खिलाड़ी खुशी, मुस्कान, संजना, कोमल, प्रीति देवी, शीतल, तनु, ज्योति, साक्षी, प्रियांका, सोनिया, श्रुति, संजना, निशु और पूजा रानी ने कॉलेज को गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला तथा खेल विभागाध्यक्ष डॉ. गुरदीप भोला ने सभी खिलाडिय़ों और कोचिंग स्टाफ को इस सराहनीय उपलब्धि पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment