पीडीपी ने वक्फ अधिनियम के खिलाफ श्रीनगर में किया विरोध प्रदर्शन

श्रीनगर, 11 अप्रैल (वेब वार्ता)। जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शुक्रवार को वक्फ अधिनियम के खिलाफ श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार पर मुसलमानों को हाशिए पर रखने के लिए इसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। यह विरोध प्रदर्शन शहर के केंद्र में पीडीपी मुख्यालय के अंदर हुआ और इसका नेतृत्व खुर्शीद आलम, अब्दुल कयूम भट, आरिफ लैगरू और मोहम्मद इकबाल ट्रंबू सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने किया। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे औरवक्फ बिल स्वीकार नहीं, स्वीकार नहीं; जैसे नारे लगा रहे थे। वक्फ अधिनियम के खिलाफ नारे लगाते हुए, पीडीपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से लालचौक की ओर विरोध मार्च निकालने का प्रयास किया हालांकि, इलाके में बड़ी संख्या में तैनात पुलिस ने उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। खुर्शीद आलम ने संवाददाताओं से बात करते हुए वक्फ अधिनियम को मुसलमानों के खिलाफ एकसाजिश’ करार दिया, जिसका उद्देश्य उनकी संस्थाओं को कमजोर करना है। उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे पर चुप्पी के लिए सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की भी आलोचना की। आलम ने कहा, “लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आक्रामकता से लड़ने के लिए नेकां को भारी बहुमत दिया था, लेकिन इसके बजाय वे मूकदर्शक बन गए हैं। न केवल वे विधानसभा में अपनी आवाज उठाने में विफल रहे, बल्कि जब नेकां की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया, तो कुछ
ही नेकां सदस्यों ने नारे लगाए। लोग जानते हैं कि यह नाटक के अलावा कुछ नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ विधेयक पेश करने वाले केंद्रीय मंत्री का मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने “लाल कालीन” बिछा कर स्वागत किया। अब्दुल्ला और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू दोनों ने हालांकि पहले ही यह स्पष्टकर दिया है कि श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में उनकी मुलाकात पूरी तरह से संयोग थी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती