दिल्ली में छात्र वीजा का फायदा उठाने वाले मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, हेरोइन बरामद
नई दिल्ली, 11 अप्रैल । पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कथित तौर पर अफ्रीकी छात्रों को शिक्षा के बहाने भारत लाता था और उनका इस्तेमाल हेरोइन तस्करी में करता था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि युगांडा के हम्फ्रे मुवोंग (33) और नाइजीरिया के चुकवू एबुका उमेह (36) को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 700 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की गई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी कथित तौर पर अफ्रीका में रह रहे नाइजीरियाई नागरिक डागरी जीन मार्क के निर्देशों पर काम करने वाले एक बड़े गिरोह का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि मार्क अफ्रीकी नागरिकों को शिक्षा के बहाने भारत लाता था और फिर उन्हें नशीले पदार्थों के व्यापार में धकेल देता था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मार्क पहले भारत में रह चुका है और माना जाता है कि उसने तिलक नगर में मादक पदार्थों के वितरण का एक मजबूत नेटवर्क बनाया था। पुलिस ने बताया कि गिरोह ने कथित तौर पर अवैध गतिविधियों के लिए छात्र वीजा का दुरुपयोग किया और वह अफ्रीकी नागरिकों को दिल्ली-एनसीआर और पंजाब के निजी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करने का झांसा देकर भारत लाता था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने कहा, ‘‘तीन अप्रैल को न्यू महावीर नगर के कृष्णा पार्क एक्सटेंशन में 20 घंटे तक जारी निगरानी अभियान के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ा गया और उनके कब्जे से 700 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।’’ आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों मार्क के निर्देशों पर काम कर रहे थे। डीसीपी ने कहा, ‘पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर मुवोंग को पहले 2023 में एनडीपीएस अधिनियम के nतहत गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर था। मुवोंग और उमेह 2019 से भारत में रह रहे हैं।’ पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाने और पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment