मंडी प्रशासक एवं एसडीएम ने किया अटल कैंटीन का शुभारंभ
कैथल इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रैल : अनाज मंडी सीवन, राजौंद और पाई के प्रशासक एवं एसडीएम अजय कुमार ने शुक्रवार को तीनों अनाज मंडियों में किसानों व मजदूरों के लिए शुरू की गई अटल कैंटीन का शुभारंभ किया। जहां किसानों व मजदूरों को दस रुपये में खाना दिया जाएगा। उन्होंने इस दौरान खाने की गुणवत्ता की जांच की और कहा कि किसानों व मजदूरों को अच्छी गुणवत्ता का नियमानुसार खाना दिया जाए। मंडी प्रशासक ने इसके बाद तीनों मंडियों में गेहूं की आवक को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान खरीद से लेकर उठान की तैयारियों के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की और निर्देश दिए कि निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया जाया। किसानों व आढ़तियों के साथ तालमेल रखते हुए फसल की समय पर खरीद की जाए और उसका उठान किया जाए। अधिकारी सुनिश्चित करें कि मंडी में सड़क पर गेहूं न डाला जाए, ताकि आवागमन सही प्रकार से हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को मंडी में फसल बेचते समय किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। एसडीएम ने कहा कि मंडियों में पेयजल की सुविधा हो। साथ ही शौचालयों की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाए।
Comments
Post a Comment