दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से हुई लूट मे पुलिस दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 11 अप्रैल । लाहौरी गेट थाना पुलिस टीम ने दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से हुई लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में संदीप और परशु राम है। पुलिस ने 3,35,600 रुपए की हुई लूट में से 65,840 रुपए और अपराध में इस्तेमाल की गई ईंट बरामद की है। आरोपी परशु राम निषाद ने कबूल किया है कि कर्ज चुकाने के लिए उसने 10,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपये तक की रकम अपने अलग-अलग रिश्तेदारों को सौंपी है। वहीं, आरोपी संदीप ने कबूल किया है कि उसने 45,000 रुपये अपनी मां के बैंक खाते में जमा करवाए थे। उत्तरी जिला डीसीपी राजा बॉंठिया ने बताया कि थाना प्रभारी योगेश्वर सिंह की देखरेख में गठित टीम ने वारदात के आसपास के 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण कर गिरफ्तार किया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद, दोनों अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पैतृक गांव भाग गए और फिर लूटे गए पैसे को आपस में बांट लिया। पुलिस ने सह-आरोपी संदीप की पहचान सदर बाजार में एक एलपीजी गैस स्टोव की दुकान के कर्मचारी के रूप में हुई। वह सीसीटीवी फुटेज से मेल खाता था, लेकिन अपराध के बाद से काम से अनुपस्थित था। दुकान के मालिक ने संदीप का मोबाइल नंबर दिया पुलिस ने दोनों को उनके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वह एक ही गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने लूट के इस मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की। आरोपी संदीप ने खुलासा किया कि वह शिकायतकर्ता की नकदी इक_ा करने की गतिविधियों से अच्छी तरह वाकिफ था, जिसके कारण उसने अपने सहयोगी परशु राम निषाद के साथ लूट की योजना बनाई। आरोपियों ने 2 अप्रैल को कमल सिंह, जो सदर बाजार क्षेत्र में खिलौनों की दुकान में काम करते हैं और कलेक्शन एजेंट भी हैं। वह कूचा घासी राम से भुगतान एकत्र करने के बाद, 3,35,600/-रुपये की राशि से भरा एक काले रंग का बैग लेकर अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे। इसी बीच वह लाहौरी गेट स्थित मक्खन लाल हलवाई के सामने पहुंचा तो इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने अचानक उसके माथे पर किसी कठोर वस्तु से वार किया, जिससे पीडि़त को कुछदेर के लिए चक्कर आने लगा और वह व्यक्ति नकदी से भरा बैग लेकर मौके से भाग गया।
Comments
Post a Comment