किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
जम्मू, 11 अप्रैल (वेब वार्ता)। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी जिले किश्तवाड़ में जारी अभियान में एक आतंकवादी को मार गिराया है। जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर कहा, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर नौ अप्रैल को किश्तवाड़ के चटरू जंगल में पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी और आतंकवादियों के
आतंकवादियों को चारो ओर से घेर लिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।” व्हाइट नाइट कोर ने कहा, “अब तक एक आतंकवादी मारा गया है और मुश्किल इलाके तथा प्रतिकूल मौसम के बावजूद, हमारे बहादुर सैनिकों का अथक अभियान जारी है।” इस बीच, उधमपुर जिले के रामनगर के वन क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी रहा।
Comments
Post a Comment