जिले में एक लाख पांच हजार 609 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी ड्रोप्स--आगामी 8 दिसंबर को बूथ स्तर तथा 9 एवं 10 दिसंबर डोर-टू-डोर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा : डीसी प्रीति

 कैथल 27 नवंबर : डीसी प्रीति ने कहा कि आगामी 8 से 10 दिसंबर तक राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जिले के करीब 1 लाख पांच हजार 609 बच्चों को पोलियोरोधी की खुराक पिलाई जाएगी। संबधित विभागों के सभी अधिकारी व कर्मचारी इसको गंभीरता से लें और अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाते हुए अभियान को सफल बनाएं। कोई भी बच्चा छूटने नहीं पाए। डीसी प्रीति बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक के दौरान पल्स पोलियो अभियान को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थी। उन्होंने जिले के नागरिकों से भी अपील की कि वे 0 से 5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये व इस जनहित के कार्य को सफल बनाये। डीसी ने बताया कि आगामी 8 दिसंबर को बूथ स्तर और 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान के तहत 620 बूथ बनाए गए हैं जहां पर बच्चों को पोलियो ड्रोप्स पिलाने का कार्य होगा। इसके अलावा जिले में 48 मोबाईल टीमें और 36 ट्रांजिट टीमें बनाई गई हैं। इस कार्य में 112 सुपरवाईजर भी अपनी भूमिका निभायेंगे।डीसी प्रीति ने जिला पंचायत विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी ग्राम पंचायतों को पोलियो अभियान के बारे में गांव में मुनादी करवाना सुनिश्चित करें, वहीं 8 दिसंबर को गांव में सरपंच या पंच के द्वारा अभियान की शुरूआत करवाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों में बच्चों को इस बारे जागरूक करें और जागरूकता रैली आदि निकलवाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 8 दिसंबर को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को खुला रखें और आशा वर्कर लोगों को प्लस पोलियो अभियान के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करें।डीसी प्रीति ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य केन्द्र बिन्दू ईंट भट्ठे व सलम एरिया विशेष रूप से फोकस करें। जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में ईंट के भट्ठों पर बच्चों की संख्या का भी डाटा तैयार करें, ताकि एक भी बच्चा छुटने न पाए। इसी प्रकार उन्होंने रोडवेज जीएम को निर्देश दिए कि वे बस स्टैंड पर आडियो व वीडियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए और ट्रांजिट टीमो को बसों में वैक्सीनेशन में सहयोग करें। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला, डीईओ रामदिया, ईओ कुलदीप मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिले में बनाए 620 बूथ--सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि एक भी बच्चा छूटने नहीं पाए।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती