जिले के समाधान शिविरों में आई 19 शिकायतें, 10 का हुआ मौके पर समाधान
कैथल, 27 नवंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार तथा डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय, एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद व नगर पालिका कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया, जहां संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी गई। बुधवार को जिले के सभी समाधान शिविरों में कुल 19 शिकायतें आई, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। अन्य शिकायतों के त्वरित निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।कैथल लघु सचिवालय में तीन शिकायतें तथा गुहला उपमंडल कार्यालय में छह शिकायतें आई, जिनका मौके पर समाधान किया गया। कलायत उपमंडल पर कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। वहीं नगर परिषद कैथल में नौ शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें से एक का मौके पर ही समाधान हो गया। अन्य के लिए जल्द समाधान करने के निर्देश जारी किए गए। जबकि नगर पालिका चीका में एक शिकायत आई, जिसका मौके पर ही समाधान किया गया। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि वे समाधान शिविरों का लाभ उठाएं। यह समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment