पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को नहीं आनी चाहिए कोई परेशानी :- डीसी प्रीति..

 कैथल 27 नवंबर: डीसी प्रीति ने कहा कि पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्हें नियमानुसार सारी सुविधाएं दी जाएं। विद्यालय में जिला प्रशासन की ओर से बच्चों की सुविधाओं के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे।डीसी प्रीति बुधवार को गांव तितरम में स्थित पीएम श्री  स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को स्कूल के निकट से गुजर रही सड़क के दोनों और पेवर ब्लॉक लगवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को स्कूल के सेप्टिक टैंकों की सफाई करवाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विद्यालय में लगवाए जा रहे पेयजल के लिए बोर के कार्य को तेजी से पूरा करने को कहा। साथ ही सीएमओ डा. रेनू चावला को स्कूल में बच्चों को मच्छरों आदि से बचाव के लिए फोगिंग करवाने के निर्देश दिए।डीसी प्रीति ने बिजली विभाग के अधिकारियों को खभों से खुली तारों को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देश जारी किए। उन्होंने विद्यालय परिसर में खड़े बबूल के पेड़ों को हटवाने के भी निर्देश दिए। डीसी ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मनरेगा से विद्यालय परिसर की समुचित सफाई करवाएं, साथ ही बच्चों के खेलने के मैदान में से गड्ढों को ठीक करवाएं। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय प्रबंधन की मांग अनुसार अभिभावकों के बैठने के लिए सीमेंट के बैंच बनवाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई पूरी करें। डीसी ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया और विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके।विद्यालय प्रिंसिपल सुचिता गुप्ता ने उपरोक्त एजेंडों के अलावा विद्यालय में दो कक्ष बनवाए जाने, विद्यार्थियों के लिए खुला जिम बनवाए जाने, विद्यार्थियों के लिए आरओ प्लांट लगवाए जाने जैसे एजेंडे प्रस्तुत किए। डीसी ने सभी एजेंडों पर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे पहले विद्यालय स्टॉफ ने प्रिंसीपल ने स्टॉफ सहित विद्यालय में पहुंचने पर डीसी का स्वागत किया। वहीं विद्यालय के एनसीसी कैडेटस अगुवाई कर डीसी को विद्यालय परिसर के अंदर तक ले गए।इस अवसर पर प्रिंसीपल सुचिता गुप्ता, सीएमओ डा. रेनू चावला सहित पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रबंधन समिति में शामिल अभिभावक भी मौजूद रहे।

डीसी प्रीति ने की नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता..
स्कूल का दौरा कर आवश्यक सुविधाओं का लिया जायजा--बच्चों से किया सीधा संवाद, बच्चे बोले-यूपीएससी की परीक्षा पास करना है लक्ष्य..
डीसी ने किया खाली पड़ी जगह का दौरा
डीसी प्रीति ने विद्यालय परिसर में खाली पड़ी जगह का दौरा किया। जहां  से झाडि़यों आदि को हटवाकर मैदान बनाए जाने पर चर्चा की, ताकि बच्चों को उन खेलों के लिए भी मैदान मिल सके, जिन खेलों के लिए अभी विद्यालय परिसर में मैदान नहीं हैं। उन्होंने प्रिंसीपल व अन्य अधिकारियों के साथ अन्य खेल के मैदानों का भी निरीक्षण किया।
मैस का दौरा कर खाने की गुणवता जांची
डीसी प्रीति बैठक के बाद बच्चों की मैस में पहुंचीं। जहां बच्चों को दिए जा रहे खाने के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल की। इसके बाद रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में भी जानकारी हासिल की। साथ ही रसोई के पीछे के क्षेत्र में जाकर बारीकि से जानकारी जुटाई।
डीसी ने बच्चों से किया सीधा संवाद, बच्चे बोले-यूपीएससी की परीक्षा पास करेंगे
डीसी प्रीति ने लड़कियों के हॉस्टल में जाकर उनके साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने स्कूल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने लड़कियों के होस्टल में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग सहित लड़कों के होस्टल में कनिष्ठ वर्ग में जाकर बच्चों से संवाद किया। जब डीसी ने बच्चों से पूछा कि वे जीवन में क्या बनना चाहते हैं तो बच्चों में किसी ने कहा वे यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहते हैं, किसी ने कहा कि वह नवोदय विद्यालय में अध्यापक तो किसी ने डॉक्टर तो किसी ने आर्मी ऑफिसर बनना अपना लक्ष्य बताया। डीसी बच्चों के जवाब से काफी प्रभावित हुईं और उन्होंने प्रिंसीपल को निर्देश दिए कि वे बच्चों को लघु सचिवालय में लेकर भी आएं। जहां उनसे आवश्यक संवाद किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती