मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना के तहत ऋण आवेदनों का जल्द करें निपटान :- एडीसी दीपक बाबू लाल करवा
कैथल,8 जनवरी : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने की। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि योजना के तहत आए आवेदनों का समबद्ध निपटान करें। उन्होंने कहा कि बैंकिंग से संबंधित सुविधाओं व जानकारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। बैंक में आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।उन्होंने कहा कि बैंकर्स सकारात्मकता दिखाते हुए पात्र लोगों को नियमानुसार लोन दें। इसके अलावा हरियाणा सरकार की स्कीमों के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से लाभ पहुंचाने के लिए आवेदन प्राप्त होते हैं, जिसके बाद उन्हें बैंकर्स के पास भेजा जाता है। इन स्वीकृत आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आवेदकों को लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एलडीएम एसके नंदा, संबंधित अधिकारीगण, बैंकर्स मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment