भव्य, शानदार और गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : एसडीएम कृष्ण कुमार
गुहला-चीका, 8 जनवरी:एसडीएम कृष्ण कुमार ने कहा कि 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस भव्य, शानदार और गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम में देश भक्ति व विभिन्न लोक संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा तथा विकासात्मक झांकियां निकाली जाएगी। जिन-जिन विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटियां लगाई गई हैं, वे अपनी जिम्मेदारियों का अच्छी तरह से निर्वहन करें।एसडीएम कृष्ण कुमार बुधवार को राजकीय बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान के हॉल में गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन के दृष्टिगत संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ले रहे थे। एसडीएम कृष्ण कुमार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों में कोई भी लापरवाही न बरती जाएं। सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें। इस समारोह में प्लाटून द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा। सभी प्लाटून की परेड़ से संबंधित तैयारियां अच्छी प्रकार से करवाई जाए। परेड़ के दौरान टुकडि़यों में आपसी तालमेल व अनुशासन भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 से 23 जनवरी तक गणतंत्र दिवस समारोह की रिर्हसल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में होगी। आगामी 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस की फाईनल रिर्हसल होगी। इस मौके पर डीएसपी कुलदीप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सुखविंद्र सिंह, एसडीओ इंद्रराज पंवार, मार्किट कमेटी सचिव सतबीर राविश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment