सोलर पैनल व एसी रिपेयर की ट्रेनिंग का सैटअप ट्रेनिंग के लिए तैयार..
पंजाबी सेवा सदन ने बांटा राशन..
कैथल, 5 जनवरी : पंजाबी सेवा सदन परिसर में हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने की।प्रधान प्रदर्शन परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन वितरित किया गया जो कि हर माह के पहले रविवार को दिया जाता है । प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी माह की राशन सेवा संस्था के वरिष्ठ सदस्य व पंजाबी वेलफेयर सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया ने अपनी माता स्व श्रीमती विद्या रानी जी की पावन स्मृति में दी।परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था जंहा गरीबों को राशन देने का कार्य कर रही है वंही सदन परिसर में बने भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में हर तरह के कोर्स मुफ्त करवा समाज सेवा का कार्य भी कर रही है।प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया की युवाओं के उत्थान व रोजगार देने के लिए भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सदन परिसर में युवाओं को सोलर पैनल लगाने व रिपेयर करने की ट्रेनिंग के लिए हर तरह की तैयारी की जा चुकी है ।अनुभवी विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा ट्रेनिंग मुफ्त दी जाएगी। ट्रेनिंग लेने वाले जो युवक युवतियां ट्रेनिंग लेना चाहता हो पंजाबी सेवा सदन में संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकता है। परुथी ने बताया कि ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं से किसी तरह की राशि नहीं ली जाएगी । सोलर ट्रेनिंग को लेकर आज एक कमेटी का गठन विधिवत रूप से किया गया है।इस कमेटी की देखरेख में सोलर ट्रेनिंग प्रोजेक्ट को जारी रखा जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि गर्मी के मौसम में गर्मी की परेशानी को देखते हुए जल्द ही बड़े हाल में कुछ नए एसी लगाने का फैसला भी आज लिया गया।बड़े हाल की फाल सीलिंग,खूबसूरती व पेंट का कार्य भी शुरू किए जाने की तैयारी है।परुथी ने बताया कि सदन परिसर में बनने वाली ब्लाक की सड़क के निर्माण बारे संस्था का प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद चेयर पर्सन से मिलेगा ।मुख्यसड़क पर कोई भी स्ट्रीट लाइट नहीं है ।सदन के बाहर रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाने बारे भी बात की जाएगी।कार्यक्रम संयोजक चंद्र शेखर नरूला व संस्था के महा सचिव संदीप मलिक ने सदस्यों से राशन सेवा में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की और बताया कि वर्षों से पंजाबी सेवा सदन कई तरह के सेवा प्रकल्प चलाए हुए है जिससे गरीब परिवारों की सहायता की जा रही है और उन्होंने बताया कि जो भी फंड्स आते हैं उन्हें जनहित में खर्च कर दिया जाता है।जल्द ही कुछ नए सेवा प्रकल्प शुरू किए जायेंगे।संस्था के मुख्य संरक्षक इंद्र जीत सरदाना ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनिंग के लिए सैटअप तैयार है।ट्रेनिंग मुफ्त दी जाएगी ।युवाओं को इस अवसर का फायदा उठाकर अपना रोजगार बना बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करना चाहिए।इस अवसर परइंद्रजीत सरदाना,तुलसी दास सचदेवा,अशोक आर्य,भारत भूषण टक्कर,ललित नरूला,सुभाष कथूरिया,लखमी दास खुराना,अरविंद चावला, मोहिंद्र पपनेजा, जगदीश कटारिया,तुलसी मदान,मोहिंद्र खन्ना, राजेंद्र कुकरेजा,सुषम कपूर,गुलशन चुघ ,धन सचदेवा,यश तनेजा,संदीप मलिक,ज्ञान प्रकाश कुमार,राकेश मल्होत्रा,चंद्रशेखर नरूला,मोहिंद्र सोनी,राजेंद्र आहूजा,वरुण मदान,मनोज कुर्रा मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment