कैथल जिले में पुलिस दुर्गा शक्ति टीम को कमरे में बंद कर हाथापाई व मारपीट करने का मामला सामने आया..

कैथल : पुलिस की दुर्गी शक्ति टीम की सिपाही प्रियंका ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें प्रियंका ने आरोप लगाया है कि 7 जनवरी को इंचार्ज  एएसआई  श्वेता व ड्राइवर शिवकुमार के साथ में ड्यूटी पर थे। उन्हें कंट्रोल रूम बस स्टैंड पर एक महिला खड़ी होने की सूचना मिली थी। जब वह बस स्टैंड पर पहुंचे। तो एक महिला  खड़ी मिली। महिला ने नैना पत्नी सुनील कुमार बताया जो कि चिरंजीव कॉलोनी खुराना रोड की रहने वाली है। नैना ने बताया कि उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है। पुलिस  की दुर्गी शक्ति टीम जब वह महिला को लेकर उसके घर छोड़ने  गए। उसका पति सुनील उनके साथ गाली गलौज करने लगा। एएसआई श्वेता ने उसे काफी समझाया लेकिन उसने नहीं सुनी। आरोप है कि आरोपी ने गेट बंद कर उनके साथ मारपीट की। प्रियंका ने बताया आरोपी ने उसका हाथ मरोड़ दिया जिससे उसकी उंगली में फ्रैंक्चर भी आ गया। थाना शहर प्रभारी सनेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। टीम को कमरे में बंद कर हाथापाई व मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला सिपाही की शिकायत पर  गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती