अग्निवीर वायु प्रवेश के लिए अविवाहित भारतीय पुरूष और महिला उम्मीदवार 27 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन: विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी

कैथल, 9 जनवरी: भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश 1/2026 हेतू चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरूष और महिला उम्मीदवारों से 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना के लिए वेबपोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पंजीकरण किया जा सकता है।
 विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि आवेदनकर्ता का जन्म एक जनवरी 2005 से एक जुलाई 2008 के बीच होना आवश्यकता है। शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत विज्ञान विषय के तहत केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट / बारहवीं / समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण या केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्नीक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रोनिक्स/ ऑटो मोबाइल / कंप्यूटर सांइस / इंस्टूमेंटेश टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ) कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स (या इंटरमीडिएट / मेट्रिकुलेशन) में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण, यदि अंग्रेजी डिप्लोमा कोर्स में विषय नहीं है  या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम उत्तीर्ण, केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिक विज्ञान और गणित में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट / मेट्रिकुलेशन में, अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है)।
 उन्होंने बताया कि विज्ञान विषयों के अलावा  केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से किसी भी स्ट्रीम / विषयों में इंटरमीडिएट /  बारहवीं / समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और व्यावसायिक पाठयक्रम में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट / मेट्रिकुलेशन में अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में विषय नहीं है। या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम उत्तीर्ण। केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट/ मेट्रिकुलेशन में अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नही है)। पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 550 रुपये तथा जीएसटी रहेगा। उन्होंने बताया कि अग्निवीर वायु प्रवेश 1/2026 के लिए चिकित्सा मानक, नियम और शर्तें, ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए निर्देश व प्रवेश स्तर की योग्यता पर विस्तृत जानकारी और पंजीकरण  https://agnipathvayu.cdac.in पर किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती