अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही छात्रवृति योजना : सुदेश कुमार
कैथल, 8 जनवरी : जिला समाज कल्याण अधिकारी सुदेश कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय विभाग हरियाणा की ओर से अल्पसंख्यक वर्ग के कल्यानार्थ अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्घ व जैनीस्ट) विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मेट्रिक, प्रि-मेट्रिक, मेरिट-कम-माइंस छात्रवृति योजना चलाई जा रही है। इसके तहत नियमानुसार छात्रवृति प्रदान करने का प्रावधान है। इन योजनाओं को लाभ लेने के लिए पात्र छात्रों को एनएसपी पोर्टल पर आवेदन किया जाना होता है। समाज कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि वे सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दे कि अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करने के लिए प्रेरित करें।
Comments
Post a Comment