पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने तरक्की की : ईशम साकरा


कहा: किसानों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है नायब सरकार ...
कैथल, 11 जनवरी (विकास कुमार): भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ढांड मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसानों के उत्थान के लिए पूर्णतया कटिबद्ध है। नायब सरकार का ध्येय है कि किसानों की आमदन बढ़े और किसान आर्थिक रूप से समृद्ध बनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 70 प्रतिशत किसान ऐसे हैं, जिनके पास जमीन कम है, इसलिए उनके उत्थान के लिए भी सरकार की ओर से खास रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही किसानों को अधिक मुनाफा मिले, इसके लिए भी बजट में प्रावधान किया जाएगा, ताकि किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके। नई अनाज मंडी में बातचीत करते हुए ईशम सिंह साकरा ने कहा कि सरकार इस बात पर विशेष ध्यान दे रही है कि किसान की आमदन कैसे बढ़े, किसान कैसे मजबूत हो?। हरियाणा की जीडीपी में 18 प्रतिशत योगदान कृषि क्षेत्र का है। सरकार की सोच है कि किसानों के लिए कुछ ऐसे कदम उठाए जाएं, जिससे छोटी जोत वाले किसान भी अच्छी आमदनी ले पाएं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष साकरा ने कहा कि पहले पैदावार को मंडी में ले जाना चुनौती भरा काम था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज देश और प्रदेश में सडक़-रेल कनेक्टिविटी का नेटवर्क मजबूत हुआ है। अब फसल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना आसान हो गया है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने तरक्की की है। सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए नई-नई पहल की जा रही है। पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा ने कहा कि किसान अधिक पैदावार के लिए फसल विविधीकरण को अपनाएं। परंपरागत खेती की बजाय विविधीकरण से किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। साथ ही किसान मोटे अनाज के उत्पादन को भी बढ़ावा दें।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती