सरकार ने लिया ये फैसला उपायुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी
हरियाणा : हरियाणा प्रदेश सरकार नशे औऱ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश में अब उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक को महीने की एक रात अपने जिले के किसी एक गांव में गुजारनी होगी। इस दौरान अधिकारी ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे और उन समस्याओं को दूर करेंगे। वहीं अधिकारियों को रात्रि ठहराव की मासिक रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को भेजनी होगी। बता दें कि हरियाणा सरकार ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के गांवों में महीने में एक दिन के रात्रि ठहराव के पीछे बढ़ते नशे को वजह बताया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से जारी आदेश में कानून और व्यवस्था को मजबूत करना। नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटना और इस काम में लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। उपायुक्त और जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment