भारतीय खाद्य निगम व ढांड राइस मिलरों ने लगाया विशाल भंडारा
अधिकारियों व मिलरों ने आयोजित हवन में डाली आहुति..
कैथल, 9 जनवरी (विकास कुमार): भारतीय खाद्य निगम एवं राइस मिल एसोसिएशन ढांड के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे में कुरुक्षेत्र रोड बाईपास पर स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) के बफर गोदामों में क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि के लिए हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर एफ.सी.आई डी.एम. प्रवीण कुमार सिद्धार्थ ने भी विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर डी.एम. प्रवीण कुमार सिद्धार्थ, राइस मिलर एसोसिएशन के प्रधान गुलाब सिंह पाबला सहित सभी राइस मिलरों ने मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन में आहुति डाली और इसके बाद मंदिर में प्रसाद का भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। जिसमें गोदाम के अधिकारियों, कर्मचारियों, मिलरों, मजदूरों सहित अन्य लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और मिलरों ने भंडारे में बढ़-चढक़र सेवा की। इस मौके पर डिपो मैनेजर अरूण यादव, मैनेजर भगवान साह मीणा, मिलर्स जितेंद्र गोयल पोला, लाला ओमप्रकाश, लाला रामकुमार, प्रदीप सिंगला, सुनील जिंदल, हिमांशु सहित सभी राइस मिर्लर व एफ.सी.आई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment