एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने का दिया झांसा 63 हजार ठगे

 चरखी दादरी  एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर चरखी दादरी निवासी युवक 63280 रुपये ठगने के दो आरोपियों को दादरी साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ के बम्बीरपुर निवासम मोहित शर्मा और छकत्ल निवासी गोपाल के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को दिल्ली से दबोचा गया है। आरोपियो को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 5 दिन के रिमांड पर लिया है।पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि चरखी निवासी मनीष ने साइबर थाना पुलिस को ठगी की शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि गत 9 अप्रैल को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई और उसकी नौकरी दिल्ली एयरपोर्ट पर लगवाने की बात कही। उससे पहले फार्म फीस के नाम पर 280 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए।नीष से ज्वाइनिंग लेटर के नाम पर 7500 रुपये, गेटपास लेटर की फीस के रूप में साढ़े 10 हजार, ट्रेनिंग लेटर फीस के रूप में साढ़े 25 हजार और इन्वाइस लेटर की फीस के रूप में साढ़े 19 हजार रुपये ऑनलाइन डलवाए गए। इस प्रकार आरोपियों ने पांच ट्रांजेक्शन के जरिये 63 हजार से अधिक राशि उससे ऐंठी। उसके बाद उक्त शख्स ने मनीष का फोन उठाना बंद कर दिया।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। हेड कांस्टेबल शिव कुमार की टीम ने इस मामले के दो आरोपियों मोहित शर्मा और गोपाल को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सात जून को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।


Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती