प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान को डीसी के निर्देश पर दिया जा रहा है मूर्तरूप सजने लगी हैं कैथल की सड़कें.

कैथल 2 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वच्छता निर्देश को कैथल जिला प्रशासन द्वारा मूर्त रूप दिया जा रहा है। कैथल में सड़कें संवरने लगी हैं और सरकारी भवनों की दीवारों पर स्वच्छता सहित विभिन्न तरह के संदेश देते हुए स्लोगन लिखे नजर आने लगे हैं। हालांकि पहले भी जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है लेकिन डीसी प्रीति ने स्वच्छता पर ध्यान देते हुए विशेष पहल की है। डीसी प्रीति के निर्देश पर लघु सचिवालय के चारों ओर चारदीवारी पर पेंटिंग हो गई हैं। यहां लिखे स्लोगन अब हर आने-जाने वाले को स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश देते हैं। इसके अलावा लघु सचिवालय परिसर में अंदर की तरफ भी रंग-रोगन का काम जारी है। डीसी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों को फाइलों के ढेर व धूल-मिट्टी नजर आने की बजाए साफ-सुथरा माहौल नजर आए। ताकि उन्हें सकारात्मकता का बोध हो। स्वच्छता रहेगी तो कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्यक्षमता में इजाफा होगा।   काबिलेगौर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले माह मन की बात में देश में स्वच्छता पर काम करने वाले कई संगठनों का जिक्र किया था। उन्होंने नदियों को साफ करने की मुहीम हो या फिर पक्षियों के संरक्षण के लिए गमले बनाकर बांटने जैसा काम करने वाले संगठनों की बात हो, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए देश भर में लोगों से प्रेरणा लेने की बात कही थी। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेश में स्वच्छता संदेश देते हुए कहा प्रदेश सरकार स्वच्छता की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान चलाकर हरियाणा में पौधारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेकों योजनाएं हरियाणा सरकार ने चलाई है। डीसी प्रीति ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई व स्वच्छता पर नजर रखें। उन्होंने लघु सचिवालय में स्थित कई कार्यालयों का निरीक्षण कर लिया है। शेष सरकारी कार्यालयों में भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आमजन उनके कार्यालयों में आएं, उन्हें साफ-सफाई मिले। कार्यालयों में अनावश्यक तौर पर वस्तुओं के ढेर न लगे हों। फाइलों के ढेर न लगे हों। अनावश्यक वस्तुओं को हटाकर कार्यालयों को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने की दिशा में काम किया जाए। इससे न केवल सचिवालय आने वालों को पर्यावरण मैत्री माहौल मिलेगा बल्कि बेहतर वातावरण का व्यापक असर अधिकारियों के कामकाज पर भी पड़ेगा।

ये किए जा रहे हैं डीसी के निर्देश पर कार्य
लघु सचिवालय परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है।
चारदीवारी पर पर आकर्षक स्लोगन लिखे जा रहे हैं
लघु सचिवालय भवन में पेंट किया जा रहा है।
पेड़ों की कटाई-छंटाई की जा रही है।
लघु सचिवालय परिसर में बने पार्क का सौंदर्यकरण भी किया जाएगा..
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान को डीसी के निर्देश पर दिया जा रहा है मूर्तरूप..
सजने लगी हैं कैथल की सड़कें, दीवारों पर नजर आने लगे हैं स्वच्छता संदेश..
लघु सचिवालय में भी जोरों पर है रंगाई-पुताई का काम..

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती