जिले के समाधान शिविरों में आई 35 शिकायतें, 16 का हुआ मौके पर समाधा

कैथल4 दिसंबर:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार तथा डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में समाधान शिविरों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में सीटीएम गुरविंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी गई। वहीं उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम द्वारा समस्या सुनी गई। जिले के सभी समाधान शिविरों में कुल 35 शिकायतें आई, जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। अन्य शिकायतों के त्वरित निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में 20 शिकायतें आई, जिसमें से आठ का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इसी प्रकार से एसडीएम कलायत कार्यालय में 6 शिकायतें आईं, जिसमें एक का मौके पर समाधान हो गया। गुहला एसडीएम कार्यालय में नौ शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से सात शिकायतों का मौके पर समाधान हो गया।डीसी प्रीति ने कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार की एक अच्छी पहल है। आमजन को एक ही छत के नीचे सभी विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहते हैं, जिससे किसी समस्या का जल्द समाधान होना संभव हो जाता है। यह समाधान शिविर जिला स्तर के साथ साथ उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। आमजन को इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती