हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब में होना चाहिए..
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब में होना चाहिए.
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज कुरुक्षेत्र के बीड पिपली गांव में धन्यवादी दौरे पर पहुंचे थे। नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं. किसानों को तमाम सुविधाएं दे रहे हैं किसान आंदोलन की कोई जरूरत ही नहीं है। किसानों के दिल्ली कूच पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब में होना चाहिए. जहां- जहां पर कांग्रेस की सरकार है. वहां पर किसानों को अपना आंदोलन करना चाहिए। हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार को चुना है। मुख्यमंत्री ने कहा लाडवा में गांव की लोगों की समस्याएं सुनते आया हूं और जो लोग चंडीगढ़ नहीं पहुंच सकते। उन लोगों की समस्याएं में खुद अपने हलके में पहुंचकर सुन रहा हूं । लाडवा विधानसभा के बीड पीपली गांव को सैनी ने 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
Comments
Post a Comment