सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द कुमार शर्मा आज करेंगे चीनी मिल के 34वें पिराई सत्र का शुभारंभ : कृष्ण कुमार
कैथल 5 दिसंबर : सहकारी चीनी मिल के प्रबंधक निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि कैथल सहकारी चीनी मिल के 34वें पिराई सत्र का शुभारंभ शुक्रवार को किया जाएगा। इसका शुभारंभ सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्स प्रसंघ के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह डागर व उपायुक्त कैथल प्रीति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।उन्होंने बताया कि चीनी मिल के पिराई सत्र के शुभारंभ के बाद किसानों का गन्ना मिल द्वारा उचित मूल्य पर खरीदा जाएगा तथा किसानों को मिल प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। गन्ना पेमेंट का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश की सभी शुगर मिलों को समय रहते चलाया गया है।
Comments
Post a Comment