नशे के खिलाफ चलाया जाए जागरूकता अभियान:एसडीएम सत्यवान मान

 कलायत, 3 दिसंबर: एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को एनकोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने की। बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाई जाए। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि युवा देश का भविष्य है, लेकिन गलत संगत की वजह से बच्चे नशे की चपेट में आ जाते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र, स्कूलों, कॉलेज में विशेष अभियान शुरू किया जाए। इस कार्य को लेकर सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें। इस अभियान में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी स्कूलों के मुखिया को निर्देश दे कि वे प्रार्थना सभा में बच्चों को नशा न करने बारे प्रेरित करें। इसके अलावा पीटीएम में अभिभावकों को जागरूक करें। पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, समाज कल्याण आदि विभाग इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए जागरूकता के साथ ही नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जाएं। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती