प्रदेश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नायब की नीतियों पर करती है विश्वास:लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा
कैथल, 7 दिसंबर : लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। प्रदेश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नायब सिंह सैनी व भाजपा की नीतियों पर विश्वास करती है। हमने जो वायदे किए हैं, उन सब वायदों को पूरा किया जाएगा। जब से प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी है। तभी से वायदों को पूरा करना शुरू कर दिया है। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा शनिवार को कैथल में अपने दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी जी ने शपथ लेने के दौरान ही 25 हजार बच्चों को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी देने का काम किया। आगे भी बिना पर्ची-बिना खर्ची के मैरिट के आधार पर नौकरी देने का काम जारी रहेगा। सरकार ने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की नीतियों पर चलते हुए प्रदेश में वंचित समाज को आरक्षण में 10 प्रतिशत का वर्गीकरण का लाभ देने का काम किया है। प्रदेश सरकार हर किसी के साथ न्याय करते हुए काम करेगी। पार्टी ने संकल्प पत्र पर गंभीरता से काम शुरू कर दिया है। वे कैथल में भी पेयजल व सड़कों की सुविधाओं के संबंध में बैठक लेने आए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है कि हर घर में स्वच्छ जल पहुंचें। उनके हर घर में नल, हर नल में जल के नारे को जमीनी हकीकत पर चरितार्थ करने का काम करेंगे।सड़कों में गुणवता के पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि गुणवता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चाहे दोषी अधिकारी हों या एजेंसी, सभी के खिलाफ खामियां मिलने पर कार्रवाई होगी। लोगों के इस विश्वास को कायम रखा जाएगा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सबसे अधिक किसानों को मुआवजा दे रही है, सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीद रही है। सबसे पहले किसान को उसकी फसल का पैसा दे रहे हैं। फिर भी किसानों की मांग पर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज नवाब सिंह जी की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बना दी है। हरियाणा सरकार की ओर से कोई समस्या नहीं है, पंजाब की बात है तो पंजाब के सीएम भगवंत मान को किसानों की आवाज सुननी चाहिए। प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाकर रखी जाएगी। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। इस अवसर पर कैथल जिला सदस्यता अभियान प्रभारी अशोक गुर्जर, जिला भाजपा अध्यक्ष मनीष कठवाड़ भीमसेन अग्रवाल, हरिकिशन सैनी, प्रवीण प्रजापति, बलविंद्र सिंह जांगड़ा, नाथी राम, पूर्व चेयरमैन यशपाल प्रजापति, सेवानिवृत्त कानूनगो धर्मबीर प्रजापति, कृष्ण प्रजापति, संदीप पाड़ला सहित समाज के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
जनता के साथ किए गए सभी वायदे किए जाएंगे पूरे..
हर घर में नल, हर नल में जल के पीएम मोदी के नारे को जमीनी हकीकत पर चरितार्थ करने का करेंगे काम..
Comments
Post a Comment