लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, दोनों विभागों की कैथल जिले से जुड़ी परियोजनाओं पर की चर्चा:मंत्री रणबीर गंगवा
कैथल, 7 दिसंबर हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सड़क व पेजयल आमजन से सीधे जुड़ी जन सुविधाएं हैं। हर घर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति जरूरी है और घर से निकलते ही अच्छी सड़क। इसीलिए पेयजल और सड़कों की गुणवता में कोई समझौता नहीं होगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले और सड़कों की गुणवता इतनी हो कि वे समय से पहले न टूटें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में केंद्र व प्रदेश सरकार की स्पष्ट नीति है कि किसी भी विकास कार्याें में गुणवता से कोई समझौता न हो। वे स्वयं भी कभी भी किसी गांव या शहर में सड़क, पेयजल आपूर्ति केंद्र या एसटीपी का दौरा कर सकते हैं। इसलिए समय रहते वहां व्यवस्था सुधार लें, यदि कोई लापरवाही मिली तो निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा शनिवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में दोनों विभागों के जिले के अधिकारियों को बैठक में संबोधित कर रहे थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर भाजपा नेताओं अशोक गुर्जर, जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़ सहित समाज के गणमान्य लोगों व दोनों विभागों के अधिकारियों ने मंत्री का अभिनंदन किया। इसके बाद पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक में मंत्री ने कैथल जिले में चल रही विभाग की परियोजनाओं की जानकारी हासिल की।मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों से कहा कि जो भी सड़कें ज्यादा खराब हैं, उनका एस्टीमेट तैयार करें। उसे बजट में शामिल कर पूरा किया जाएगा। सड़क संबंधी शिकायतों पर तुरंत सुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि को ओर ज्यादा साफ-सुथरा बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। जनता ने हमें सेवा करने का अवसर दिया है, इसलिए अपनी जिम्मेवारी को ईमानदारी से निभाया जाए। ऐसा न हो कि सड़क आज बनीं और एक माह में टूट जाए। ऐसी कोई एजेंसी मिलीं तो उसके खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। कहीं भी सड़कों का निर्माण अधूरा न छोड़ें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि एजेंसी यदि टेंडर निर्धारित दर से कम दर पर भी टेंडर लेती है तो गुणवता सुनिश्चित करना उसका कर्तव्य है। गुणवता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कम दर पर टेंडर लेकर खामियां मिलती हैं तो यह एजेंसी व अधिकारियों की कमी होगी। उन्होंने हलका अनुसार 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने संबंधी योजना की भी जानकारी हासिल की। सड़कों के लिए जितना पैसा आएगा, उसे शत-प्रतिशत खर्च किया जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि एजेंसी सड़क निर्माण में सड़क उखाड़ कर सारा का सारा पुराना मटीरियल प्रयोग न करे।
मुझे और आपको मिला है पेयजल की सेवा का अवसर..
उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पहले के जमाने में लोग अपने पैसे खर्च कर प्याऊ लगाकर पानी पिलाते थे। यह स्वयं मेरा व अधिकारियों का सौभाग्य है कि उन्हें लोगों को पेयजल की सेवा का अवसर मिला है। इसीलिए इसे अपना रोजगार समझने के साथ-साथ धार्मिक दृष्टि से भी देखते हुए लोगों के घरों तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए एसटीमेट बनाएं। एसटीपी हों या पेयजल प्रोजेक्ट, वहां फिल्टर व अन्य मशीनीरी का समय-समय पर निरीक्षण कर सफाई सुनिश्चित करवाएं। सीवरेज डालते समय उखाड़ी गई सड़कों या गलियों पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसे अधूरे कार्याें से लोगों को असुविधा तो होती ही है, साथ में सरकार की छवि पर भी असर होता है। जब काम पर पूरा पैसा खर्च किया जा रहा है तो उसे अधूरा न छोड़ा जाए। मंत्री ने अधिकारियों द्वारा जिले की सड़कों, पेयजल आपूर्ति व एसटीपी आदि के लिए बताई गई जरूरतों को भी जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
भाजपा नेताओं ने रखी मंत्री के समक्ष समस्याएं..
बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी अशोक गुर्जर, जिला भाजपा अध्यक्ष मनीष कठवाड़ ने मंत्री को बताया कि जिले में कई सड़कें खराब हैं। साथ ही कुछ सड़कों की गुणवता पर लोगों ने सवाल उठाया कि वे समय से पहले टूट गईं। मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि एजेंसी गुणवता पूर्वक कार्य करे। उन्होंने राजौंद में एसटीपी व कन्या कॉलेज की जमीन संबंधी मामले पर भाजपा नेताओं सहित अधिकारियों से चर्चा कर सकारात्मक हल निकालने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हमारे जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारी जो भी जनता से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों को बताएं, उस पर संज्ञान लेकर उसका समाधान करवाया जाए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के एसई जगबीर चहल, कार्यकारी अभियंता वरूण कंसल, राकेश कुमार, गौरव कंसल, प्रशांत सिलवानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, दोनों विभागों की कैथल जिले से जुड़ी परियोजनाओं पर की चर्चा..
कहा-वे कभी भी किसी भी सड़क, पेयजल आपूर्ति केंद्र या एसटीपी का कर सकते हैं निरीक्षण, व्यवस्था रखें दुरुस्त, खामियां मिलीं तो होगी कार्रवाई..
राजौंद के एसटीपी के मुद्दे पर भी की अधिकारियों व भाजपा नेताओं के साथ चर्चा, सकारात्मक समाधान निकालने पर दिया जोर..
Comments
Post a Comment