स्कूली बच्चे नहीं चलाएंगे कोई भी वाहन--अभिभावक करें सहयोग, स्कूल संचालक भी इस पर दें ध्यान : डीसी प्रीति
कैथल, 3 दिसंबर:डीसी प्रीति ने कहा है कि जिले में नाबालिग बच्चे कोई भी वाहन नहीं चलाएंगे। स्कूली बच्चे तो विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखें। उनके अभिभावक व स्कूल संचालकों को इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को इस बारे में जागरूक किया जाए। इसके साथ अन्य आमजन भी वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें।डीसी प्रीति ने कहा कि यातायात के नियमों के पालन से हम सड़क दुर्घटना होने से रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं करना भी हादसों का कारण है। हादसे के अन्य कारण चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करना, वाहनों की ओवरस्पीड, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, अभिभावकों द्वारा अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने देना इत्यादि दुर्घटना के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अक्तूबर माह तक जिला में 255 हादसे हो चुके हैं, जिनमें 132 लोग जान गंवा चुके हैं। वाहन चालक यातायात के नियमों की पालना कर अपने व दूसरों के अमूल्य जीवन को सुरक्षित रखें।डीसी प्रीति ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने कम आयु के बच्चों को वाहन सड़क पर चलाने के लिए न दें। कम आयु के बच्चे पूर्ण रूप से परिपक्व नहीं होते और ना ही उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी होती है। यातायात के नियमों की जानकारी ना होने के कारण छोटे बच्चे वाहनों को लापरवाही से चलाते है जिससे वह अपने तथा दूसरों के अमूल्य जीवन में जोखिम में डाल देते है। हालांकि पुलिस विभाग द्वारा नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान किया जाते हैं, लेकिन चालानिंग करना हमारा उद्देश्य नहीं, बल्कि लोगों की बहुमूल्य जीवन को बचाना हमारा उद्देश्य है।उन्होंने कहा है कि वाहन चालक वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करते हुए सीट बेल्ट, जेब्रा क्रॉसिंग, निर्धारित गति, उचित दूरी, लेन ड्राइविंग के नियमों की पालना करें व नशे की हालत में वाहन ना चलाए। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करते हुए यातायात के अन्य नियमों की पालना करें। यातायात के नियमों की पालना में आमजन जिला प्रशासन व पुलिस का पूर्ण सहयोग करें।
डीसी प्रीति ने आमजन से की अपील, कहा ट्रैफिक नियमों की पालना कर अपने व दूसरों के अमूल्य जीवन को रखें सुरक्षित..
Comments
Post a Comment