15 दिसंबर तक चलाया जाएगा कुपोषण मुक्त गांव अभियान.
कैथल 4 दिसंबर: कुपोषण मुक्त गांव अभियान योजना पोषण 2.0 के अंतर्गत मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा ने की। इसमें 10 गांवों का चयन किया गया, जिसमें पबनावा, फरल, हेमू माजरा, पूंडरी, ग्योंग, गुहणा, बरटा, जाखौली, गुलियाणा शामिल हैं। विभाग द्वारा 3 पंचायतों को कुपोषण मुक्त होने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एडीसी ने कहा कि 15 दिसंबर तक पोषण हर मास वजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें महिला सरपंच, महिला पंच उपस्थित रहेंगी। इस दौरान महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। सुबह की सभा के दौरान स्कूलों में पोषण वाटिका तैयार करवाएंगे।
Comments
Post a Comment