डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय, घर घर जाकर कर रहीं हैं चैकिंग : सिविल सर्जन

 कैथल.3 दिसंबर : सिविल सर्जन रेणु चावला ने बताया कि डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कुल 258 टीमें गठित की गई हैं, जो वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए प्रतिदिन घर-घर जाकर टंकी, कूलर, गमले, कंटेनर आदि चेक कर रही है। इसके साथ-साथ बुखार के मरीजों की रक्त पट्टिका भी बनाई जाती है।उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 74 डेंगू के केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम व बचाव के बारे में जानकारी देते हैं तथा डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा व सोर्स रिडक्शन गतिविधियां करती हैं। इसके साथ ही नगर निगम की टीम के सहयोग से फॉगिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा अब तक कुल 17 लाख 85 हजार 432 घरों की जांच की जा चुकी है। इनमें से अब तक 4106 घर पॉजिटिव पाए गए यानि मच्छर का लारवा मिला है, जिन्हें नियमानुसार नोटिस जारी किया गया।

डेंगू की रोकथाम के लिए क्या करें, क्या न करे
सिविल सर्जन रेणु चावला ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए घरों में हर रविवार को तथा कार्यालय परिसर में शुक्रवार को ड्राइंग डे (सुखाने का दिन) मनाएं और सभी पानी के कंटेनर, कूलर, ओवरहेड और ग्राउंड टैंक, रेफ्रिजरेटर की पिछली ट्रे, फूलों के गमले, पक्षियों के स्नान आदि के बर्तन खाली कर दें व उन्हें उल्टा करके रखें ताकि उनमें पानी जमा न हो पाए व खाली पड़े टायरों में सुराख कर दें। ओवरहेड पानी की टंकी और अन्य घरेलू पानी के कंटेनर को ढकें, कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी के नीचे सोए, पूरी बाजू के कपड़े पहनें तथा बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लें। कूलर में पानी न भरें, यदि वह उपयोग में न हो। बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल का प्रयोग करें तथा तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर खून की जांच करायें।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती