डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय, घर घर जाकर कर रहीं हैं चैकिंग : सिविल सर्जन
कैथल.3 दिसंबर : सिविल सर्जन रेणु चावला ने बताया कि डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कुल 258 टीमें गठित की गई हैं, जो वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए प्रतिदिन घर-घर जाकर टंकी, कूलर, गमले, कंटेनर आदि चेक कर रही है। इसके साथ-साथ बुखार के मरीजों की रक्त पट्टिका भी बनाई जाती है।उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 74 डेंगू के केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम व बचाव के बारे में जानकारी देते हैं तथा डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा व सोर्स रिडक्शन गतिविधियां करती हैं। इसके साथ ही नगर निगम की टीम के सहयोग से फॉगिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा अब तक कुल 17 लाख 85 हजार 432 घरों की जांच की जा चुकी है। इनमें से अब तक 4106 घर पॉजिटिव पाए गए यानि मच्छर का लारवा मिला है, जिन्हें नियमानुसार नोटिस जारी किया गया।
Comments
Post a Comment